वि० सं०/31 मई 2012
महिलाओं में नौकरी की बढ़ती चाहत उन्हें कभी-कभी ऐसे अँधेरे
रास्ते पर भी ले जा सकती है,जहाँ से वापस लौटने पर वो खुद का अस्तित्व लुटा हुआ
पाती है.मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना की पिपराही की बेबी(बदला नाम) की दास्तान ये
बताती है कि महिलाओं में नौकरी की बढ़ती चाहत का लाभ उठाने को समाज में ऐसे कुकर्मी
भी मौजूद हैं जिनके अपराध को क्षम्य नहीं किया जा सकता.मोबाइल से हुए खगड़िया के
जलकोरा के मो० इमरान ने नौकरी दिलाने के नाम पर न सिर्फ खुद बेबी की अस्मत लूटी
बल्कि धोखा देकर बेबी को अपने पांच मित्रों के भी हवाले कर दिया.इतना ही नहीं,
बेबी के साथ दुष्कर्म की उन्होंने अश्लील वीडियो भी बना डाली.दलदल में फंस चुकी
बेबी ने आखिर हिम्मत जुटाई और अपने साथ हुए पूरे दास्तान को मधेपुरा के महिला
हेल्पलाइन में कह डाला.
बेबी
बताती है कि इमरान मधेपुरा आकर रॉयल होटल में ठहरा था और उसे सर्टिफिकेट लेकर
बुलाया था.कोल्डड्रिंक में उसने नशे की गोली मिला दी और फिर उसके साथ शारीरिक
सम्बन्ध बनाया.होश आने पर जब उसने आपत्ति की तो इमरान बोला कि नौकरी पाने के लिए
ये सब करना पड़ता है,मैं सॉरी बोलता हूँ.फिर उसने सर्टिफिकेट के साथ पटना जाने को
कहा.उसके साथ चार-पांच लड़के भी थे जिसके बारे में वो बताया कि उन्हें भी नौकरी
देना है.पटना में रहमान रोड में एक लॉज में बेबी को रखा गया.वहां पांचो लड़कों ने
उसके साथ जबरदस्ती की और वीडियो भी बना डाली.बेबी ने जब इमरान से नौकरी की बात की
तो इमरान अब पीछा छुड़ाने के अंदाज में बोला कि इतनी जल्दी नौकरी नहीं मिलती है.फिर
वो उसे प्लेटफॉर्म पर छोड़ भाग गया.बेबी इमरान के घर भी गयी,पर इमरान के पिता ने भी
उसे धमकाया.खगड़िया पुलिस ने कहा कि ये मेरे क्षेत्र का मामला नहीं है.आखिर बेबी अब
महिला हेल्पलाइन मधेपुरा न्याय के लिए पहुंची है.
महिला
हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक पायल प्रकाश कहती है कि पीड़िता के बयान पर मामला
दर्ज कर लिया गया है और अब विधिसम्मत कार्यवाही की जायेगी.
नौकरी देने के नाम किया यौन शोषण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 31, 2012
Rating:

सच ही कहा जाता है कि नारी में काम ,क्रोध , मोह ,ममता , इर्ष्या और लोभ नर की तुलना में ज्यादा होता है /ऐसी नारियों की दास्ताँ सुनकर मुझे पीडिता पर गुस्सा आता है ,जो पुरे होशो हवास में अपना सब कुछ लुटा कर दूसरों को दोषी बताती हैं /
ReplyDeleteso sad.in logo ko bich road par goli mar deni chahia.
ReplyDelete