मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव जहाँ चौसा में गहमागहमी में संपन्न हुआ वहीं इसके परिणाम भी चौंकाने वाले रहे.मतगणना का कार्य कल शाम से ही शुरू था जो रात के दो बजे तक चला.कारण था ग्यारह सदस्यों के लिए पड़े वोट की गिनती का काम जिसके लिए एक ही मतपत्र में कई उमीदवारों का चयन मतदाताओं को करना था.
जो भी हो,मंत्री पद के लिए शम्भू सिंह चुने गए जिन्होंने 430 मत लाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजकुमार सिंह को पराजित किया.राजकुमार सिंह को मात्र 170 मत प्राप्त हुए.अध्यक्ष पद के लिए गणेश सिंह चुने गए जिन्हें 414 मत प्राप्त हुए तथा इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी योगेन्द्र सिंह को 147 मतों से ही संतोष करना पड़ा.
ग्यारह सदस्यों के लिए चुने गए,अरविन्द सिंह, गायत्री चौधरी,आकांत सिंह, दिनेश सिंह, पारो चौधरी, प्रकाश प्रभाकर, मानकिशोर चौधरी, महेश चौधरी, रामलोचन सिंह, विनय सिंह तथा संतोष सिंह.
मत्स्यजीवी चुनाव चौसा का परिणाम रहा कुछ ऐसा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 23, 2012
Rating:
No comments: