बीती रात मुरलीगंज के बैंक ऑफ इंडिया शाखा के तालों
को चोरों ने तोड़ कर तीन कम्प्यूटर और कुछ फाइलें गायब कर दी.घटना के बारे में बैंक
के शाखा प्रबंधक विजय कुमार सिंह के हवाले से दी गयी जानकारी के अनुसार आज सुबह जब
सफाई कर्मचारी प्रबंधक से सफाई के लिए चाभी मांग कर बैंक पहुंचा तो उसने नीचे के
ग्रिल का ताला गायब पाया.प्रबंधक को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने स्वयं ही जाकर
निरीक्षण किया तो पाया कि ऊपर के शटर का भी ताला चोरों ने काट दिया था.पुलिस की
मौजूदगी में जब बैंक के शटर को उठाया गया तो तीन कम्प्यूटर और फ़ाइल सिक्यूरिटी
लॉकर से कुछ फाइलों को भी गायब पाया.मुरलीगंज पुलिस इसे ४६/२०१२ के रूप में कांड
दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है.सूचना पाने पर नए आरक्षी अधीक्षक सौरभ कुमार शाह
ने भी बैंक जाकर स्थिति का जायजा लिया.
मुरलीगंज की बैंक ऑफ इंडिया शाखा में चोरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 31, 2012
Rating:
No comments: