संवाददाता/३० मार्च २०१२
जिले के पशुपालन विभाग की जीप (BPI 7517) को न्यायालय के आदेश से कुर्क कर
लिया गया है.मामला पशुपालन विभाग की लापरवाही का है.प्राप्त जानकारी के अनुसार
पूर्व में यह विभाग स्टेट बैंक रोड में कौशल कुमार वर्मा के आवास में भाड़ा पर चलता
था.बाद में यह खुद के मकान में कार्य करने लगा.विभाग पर बकाया भाड़ा के भुगतान को
लेकर मकान मालिक ने न्यायालय में मुकदमा किया.न्यायालय ने विभाग को २,३०,१८९ रू०
श्री वर्मा को भुगतान करने हेतु एक निश्चित समय दिया,पर विभाग द्वारा अब तक उक्त
राशि का भुगतान नहीं किये जाने पर न्यायालय ने विभाग की जीप की कुर्की कर लेने का
आदेश दिया.आदेशानुसार कल इस जीप की कुर्की कर ली गयी.
पशुपालन
विभाग के लेखापाल वशिष्ट नारायण सिंह का कहना है कि इस मद में आबंटन नहीं मिलने के
कारण ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हुई है.ऊपर कई बार लिखा जा चुका है.जब यहाँ कई महीने
से चिकित्सकों और कर्मचारियों के वेतन के लिए विभाग ने आबंटन नहीं भेजा है तो इस
मामले में मैं ज्यादा क्या कह सकता हूँ?
पशुपालन विभाग की जीप को न्यायालय ने किया कुर्क
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 30, 2012
Rating:
No comments: