संवाददाता/२० मार्च २०१२
जिले के गम्हरिया थाना के फुलकाहा गाँव में शनिवार को हुए एक मारपीट में गाँव के ही सियाराम यादव ने पड़ोसी शम्भू यादव को कुदाल और रॉड से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया.घायल शंभू यादव की स्थिति काफी गंभीर बताई जाती है और सर में गहरी चोट होने के कारण इन्हें इलाज के लिए बाहर जाने की सलाह सदर अस्पताल मधेपुरा ने दे दी है.घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शंभू यादव के घर के सामने सरकारी जमीन पर सरकारी मिट्टी भराने का काम हो रहा था.उसी समय पड़ोसी सियाराम यादव जो दबंग प्रवृति का है,आकर मिट्टी वहां से हटाने लगा.इस पर जब शंभू यादव ये कहते हुए मना किया कि सरकार मिट्टी डाल रही है तो तुम क्यों इसे हटा राहे हो,सियाराम यादव ने दबंगई दिखाते हुए शंभू को कुदाल और रॉड से उसके सर और बदन पर बुरी तरह मारने लगा.लोगों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह झगड़ा तो शांत हुआ पर तब तक शंभू की हालत इतनी बिगड़ गयी कि उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहाँ अभी तक डॉक्टर उसे खतरे से बाहर नहीं बता रहे हैं.मामला थाने में दर्ज कर लिया गया है और पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर रही है.
सरकारी मिट्टी के मामले पर हुई मारपीट में एक बुरी तरह जख्मी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 20, 2012
Rating:
No comments: