जिले में होली का रंग अभी से चढ़ रहा दीख पड़ता है.आम लोगों ने तो जगह-जगह होली खेलने की शुरुआत कर ही दी है,सरकारी संगठन भी इस पर्व पर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं.आज मधेपुरा के सदर अस्पताल में तो होली मिलन समारोह पर सभी धर्म के लोगों में अद्भुत सौहार्द का वातावरण दिखा.अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारियों, महिलाओं और पुरुषों ने जम कर एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाया.होली मिलन के इस समारोह में सिविल सर्जन द० परशुराम प्रसाद, डा० अशोक कुमार वर्मा, डा० भास्कर के अलावे अस्पताल प्रबंधक नवनीत चन्द्रा, मो० जुबैर आलम, मो० नौशाद, गजेन्द्र कुमार, प्रभात कुमारी इन्दर, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी जे० पी० मंडल व अन्य कई कर्मचारी भी उपस्थित थे.
इस अवसर पर सदर अस्पताल मधेपुरा में पहली बार लौंडा नाच का भी आयोजन किया गया जिसका लोगों ने जम कर आनंद लिया.
सदर अस्पताल में जम कर मना होली मिलन समारोह
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 06, 2012
Rating:

wish u happy holi all of u....................
ReplyDelete