एटीएम से फर्जीवारा:गार्ड गिरफ्तार

गिरफ्तार गार्ड
संवाददाता/०६ फरवरी २०१२
एटीएम कार्ड का असावधानी से प्रयोग एक शिक्षक को महंगा पड़ा.एटीएम के कार्ड संख्यां और पिन की मदद से मध्य विद्यालय गोढ़ीयारी के शिक्षक बनारसी पासवान के खाता से ६२,३३९ रू० सायबर अपराधियों ने गायब कर दिया.जिले में सायबर क्राइम के इस मामले में पुलिस ने स्टेट बैंक की एडीबी शाखा के एटीएम गार्ड विजय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.शिक्षक बनारसी पासवान के मुताबिक़ विगत २९ अगस्त को उसने ५००० रू० एडीबी के एटीएम से निकाला था.१२ सितम्बर को ७००० रू० निकालने पर जब उसने बैलेंस देखा तो उसने पाया कि उसके खाते में जमा रूपये काफी कम हैं.उसने जब पुलिस को इसकी सूचना दी तो पुलिस ने पाया कि रेलवे के वेबसाईट(आईआरसीटीसी) तथा अन्य ऑनलाइन शॉपिंग की मदद से अपराधियों ने ३१ अगस्त २०११ से १० सितम्बर २०११ के बीच उसके खाते को ६२३३९ रू० का चूना लगा दिया है.तकनीकी जांच में एटीएम वीडियो से प्राप्त फोटो में स्टेट बैंक एटीएम के प्रभारी तकनीकी अभियंता हर्षवर्धन से पुलिस को जानकारी मिली कि २९ अगस्त को जब शिक्षक एडीबी के एटीएम से रूपये निकाल रहा था तो उस समय गार्ड विजय कुमार सिंह पीछे से झाँक रहा था.इसी आधार पर पुलिस ने गार्ड को दोषी मानते हुए गिरफ्तार कर लिया है.
    जबकि गार्ड विजय कुमार सिंह ने अपने को निर्दोष बताते हुए कहा कि जिले के बहुत से लोग एटीएम का ठीक से प्रयोग करने में असमर्थ हैं ऐसी स्थिति में प्रयोगकर्ता मदद मांगते हैं तो हर जगह गार्ड मदद कर देते हैं.उन्हें भलाई करने की सजा मिल रही है.
एटीएम से फर्जीवारा:गार्ड गिरफ्तार एटीएम से फर्जीवारा:गार्ड गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 06, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.