|
होली एंजेल्स स्कूल |
संवाददाता/२८ जनवरी २०१२जिले भर में विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना बड़े ही धूमधाम से की जा रही है.भक्तों का उत्साह जहाँ वसंत पंचमी को होने वाले इस पूजा का उत्साह कई दिन पूर्व से की जा रही
|
चंदा टॉकीज रोड
|
तैयारी से चरम पर था,वहीं इस बार कई निजी संस्थाओं ने इस मौके पर छात्र-छात्राओं के लिए कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया है.निजी स्कूलों में भी सरस्वती पूजा का उत्साह जमकर देखा गया.जिले
|
कर्पूरी चौक |
भर की लगभग एक हजार मूर्तियों की सुंदरता देखते ही बनती है.कहीं नीले रंग की मूर्ति तो कहीं पंख लगाये माँ शारदे की प्रतिमा अलग ही छटा बिखेर रही है. दिन में पूजा के बाद मूर्तियों को दर्शन के लिए खोल दिया गया.कई जगह पंडालों को भी भव्य तरीके से सजाया गया है.लोगों की भीड़ इन मूर्तियों को देखने तथा प्रसाद लेने को दिन भर उमड़ी रही.भक्तों ने बताया कि कल प्रतिमा विसर्जन के साथ ही सरस्वती पूजा का समापन हो जाएगा.
No comments: