
जिला मुख्यालय स्थित सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के भवन में संवाददाता कक्ष का बनना जिले की पत्रकारिता को एक नई ऊँचाई दे सकता है.संवाददाता कक्ष बनकर तैयार है.जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अनन्त कुमार ने इसकी विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कक्ष में जिले भर के पत्रकार आकर अपने विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं.कोई घटना घटित होने पर उसकी तुरंत जानकारी मिलना कभी-कभी सभी पत्रकारों के लिए संभव नहीं हो

ये अलग बात है कि बहुपयोगी होने के बाद भी जिले में पत्रकारिता की जो बिगड़ी स्थिति है,उसमे शायद ही अधिकाँश संवाददाता इसका सदुपयोग कर सकें.वैसे भी अधिकाँश छुटभैये पत्रकार आपसी विद्वेष की भावना से पीड़ित हैं और उनके लिए प्रशासन का ऐसा कोई प्रयास कारगर नहीं होने वाला है.पर जो भी हो,जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का ये कदम वाकई सराहनीय है.
‘संवाददाता कक्ष’ हो सकता है पत्रकारिता के लिए उपयोगी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 10, 2012
Rating:

No comments: