व्हय दिस कोलावरी दी

संदीप  सांडिल्य/०८ दिसंबर २०११
यूँ तो पुरे साल में सैकडो गाने बाजार में आते हैं मगर कुछ गाने ऐसे होते हैं जो सभी के जुबानों पर खुद ब खुद चढ़ जाते हैं. कुछ गाने के तो दिल छु जाने वाले लाइन होते हैं जैसे - “यूँ ही कभी दिल ने कहा” और कुछ के लाइन  बेतुका मगर जबरदस्त झंकार होते हैं - जैसे “इश्क का मंजन घिसे  हैं पिया”, और सभी कमाई कर जाते हैं. किसी ने सोचा भी नहीं था की एक ऐसा भी गाना आयेगा जिसका न तो कोई जबरदस्त मतलब होगा और न ही कोई दमदार झंकार मगर वो कमाल दिखा जाएगा जो आज तक किसी भारतीय गाने ने नहीं कर दिखाया था. जी हाँ , ये कारनामा कर दिखलाया हैं रजनीकांत के दामाद धनुष ने. जब नाम में ही रजनीकांत जुड़ा हो तो चमत्कार होना लाजमी ही था, महज बीस मिनट में ही एक गाना को तयार किया और वो कर दिखलाया जिसे आज तक कोई सोच भी नहीं पाया था. वो गाना हैं “व्हय दिस कोलावरी दी”. यह गाना 21.11.11 को पहली बार प्रसारित किया गया और महज चार दिनों में ही यू-ट्यूब पर इसे एक करोड़ सतर लाख बार से ज्यादा देखा गया. लड़कीयों के बेवफाई पर गाया गया ये गाना आज सभी न्यूज चेनलों की शुर्खिया बने हुए हैं. धनुष ने अपने इस गाने को सभी धोखा खाये लड़को को जिसके पास और कोई आप्शन नहीं बचा हैं उसे समर्पित किया हैं. आज ये गाना सबसे कम दिनों में सबसे ज्यादा बार सुनने वाला गाना बन चुका हैं, फेसबुक पर एक करोड़ बार से ज्यादा शेयर किया जा चुका  है.  
http://www.youtube.com/watch?v=Bgf6TerlLtU
व्हय दिस कोलावरी दी व्हय दिस कोलावरी दी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 08, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.