जिला मुख्यालय स्थित पंचमुखी चौक के पास के मैदान में आयोजित होने वाले इस द्वि-दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में लोगों की भारी भीड़ उम्र पड़ी.खेल के प्रति मधेपुरा के लोगों का उत्साह बढ़ने का एक बड़ा कारण इस वॉलीबाल प्रतियोगिता में महिलाओं की दो टीम के बीच होने वाली वॉलीबाल प्रतियोगिता भी थी. इस वॉलीबाल प्रतियोगिता का उदघाटन जहाँ एडीएम अजय कुमार ने फीता काटकर किया वहीं इसमें उदघाटन मैच में कस्तूरबा बालिका विद्यालय,मधेपुरा और पार्वती विज्ञान महाविद्यालय, मधेपुरा की छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरी.महिलाओं की इस वॉलीबाल प्रतियोगिता में जहाँ कस्तूरबा बालिका विद्यालय की लड़कियों ने पार्वती विज्ञान महाविद्यालय की टीम को दोनों सेटों से पराजित किया वहीं कस्तूरबा की ही छात्रा मौसम कुमारी ने सर्वोत्तम महिला खिलाड़ी का पुरस्कार भी जीता.दुसरे मैच में सनराइज क्लब,
मधेपुरा ने राजपूत क्लब बेलाडी को पराजित किया.तीसरा मैच बिहार पुलिस टीम के नाम रहा जिसने स्टूडेंट क्लब मधेपुरा को हरा कर सेमीफायनल में अपनी जगह बनाई.चौथे मैच में रानीगंज क्लब की टीम ने ग्रामीण क्लब की टीम को पराजित किया.कल के मैच में विजयी टीम की घोषणा की जायेगी.
मधेपुरा ने राजपूत क्लब बेलाडी को पराजित किया.तीसरा मैच बिहार पुलिस टीम के नाम रहा जिसने स्टूडेंट क्लब मधेपुरा को हरा कर सेमीफायनल में अपनी जगह बनाई.चौथे मैच में रानीगंज क्लब की टीम ने ग्रामीण क्लब की टीम को पराजित किया.कल के मैच में विजयी टीम की घोषणा की जायेगी.
   निर्णायक मंडल में प्रदीप सिंह, नवल सिंह तथा अजय कुमार थे जबकि उद्घोषक के रूप में ई० विकास समीर ने अच्छी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की.इस मौके पर जिला वॉलीबाल संघ के सचिव अनिल राज तथा वार्ड पार्षद ध्यानी यादव भी मौजूद थे वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिंद्रा ट्रैक्टर के हरेराम सिंह थे.
द्वि-दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में महिलाओं ने भी दिखाए जलवे
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
November 09, 2011
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
November 09, 2011
 
        Rating: 
       Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
November 09, 2011
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
November 09, 2011
 
        Rating: 
 
 


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: