पहले गर्म चाय,फिर गर्म कम्बल, खातिरदारी जनता की

 रूद्र ना० यादव/२४ नवंबर २०११
जिले के कुमारखंड प्रखंड के खुर्दा गाँव में पूर्व सांसद सह कांग्रेस नेत्री रंजीता रंजन ने अनगिनत निसहाय बाढ़ पीड़ित महिला पुरुष व विकलांगों के बीच कम्बल वितरण किया.इससे पूर्व मौके पर उमड़ी भारी भीड़ को पूर्व सांसद के द्वारा चाय भी पिलवायी गयी.इस मौके पर पूर्व सांसद ने क्षेत्र के ग़रीबों को आगे बढ़ने की दुआएं भी दी.मधेपुरा टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार गरीबों तथा बाढ़ पीड़ितों को सही ढंग से मुआवजा देने में कारगर साबित नहीं हो सकी है.कोसी का यह क्षेत्र विकास से अभी भी कोसों दूर है.सरकार के मंत्री विभिन्न योजनाओं में हो रहे लूट में शामिल हैं.यहाँ के सांसद को भी यहाँ की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है.मुख्यमंत्री की विश्वास यात्रा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी ये यात्रा तब सफल मानी जायेगी जब यहाँ के ८०% किसानों के लिए नहरों में पानी होगा,उनके लिए खाद की व्यवस्था होगी और उनके अनाज औने-पौने दाम में नहीं बिकेंगे.सरकार लोगों को मूर्ख बना कर सिर्फ अपना उल्लू सीधा कर रही है.इस मौके पर पूर्व सांसद रंजीता रंजन ने ये भी घोषणा की कि किसानों के हक की लड़ाई के लिए वे अब पंचायत स्तर पर अभियान शुरू करने जा रही हैं.
   पूर्व सांसद के द्वारा चाय पिला कर स्वागत करने और कम्बल वितरण से ग़रीबों में काफी खुशी थी और उन्होंने पूर्व सांसद को आगे बढ़ने की भी दुआएं दी.
पहले गर्म चाय,फिर गर्म कम्बल, खातिरदारी जनता की पहले गर्म चाय,फिर गर्म कम्बल, खातिरदारी जनता की Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 24, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.