जिले में समाहरणालय परिसर में भव्य उद्योग भवन का उदघाटन आज उद्योग मंत्री रेणु कुमारी कुशवाहा के हाथों हुआ.इस अवसर पर उनके साथ मौके पर सिंघेश्वर विधायक रमेश ऋषिदेव,जदयू के प्रदेश महासचिव विजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक मनीन्द्र कुमार मंडल(ओम बाबू), जिलाधिकारी मिन्हाज आलम, एसपी गोपाल प्रसाद के अलावे कुछ स्थानीय नेतागण भी मौजूद थे.उद्योग भवन में जिला उद्योग केन्द्र का उदघाटन करने के बाद सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने बताया कि जिले में मकई और गन्ना आधारित उद्योग लगाने के लिए सरकार अग्रसर है.उन्होंने बताया कि इन उद्योग में निवेश करने के लिए निजी क्षेत्र के निवेशकों से सकारात्मक बातचीत की जा रही है.उन्होंने बैजनाथपुर पेपर मिल के भी फिर से चालू होने की आशा जताई.इस अवसर पर पूर्व
विधायक मनीन्द्र कुमार मंडल(ओम बाबू) ने जिले में योजनाओं की धीमी प्रगति की भी बात की.

देखा जाय तो उद्योग भवन का भले ही उदघाटन हो गया है पर जिले में उद्योग का अब तक पता नहीं है.इसी वर्ष फरवरी में उद्योग मंत्री कह चुकी हैं कि नया उद्योग लगाने की कोई मंशा या योजना नहीं है.ऐसे में निकट भविष्य में मधेपुरा में कोई उद्योग लगने की बड़ी सम्भावना नहीं दीख पड़ती है.जो भी हो,भव्य उद्योग भवन बनकर तैयार है जो कम से कम अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ जिले के लोगों की आखों को तो राहत पहुँचायेगा ही.
उद्योग भवन का हुआ उदघाटन:उद्योग का पता नहीं
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 11, 2011
Rating:

No comments: