ऐसा लगता है कि देश के बहुत से संतों का चरित्र जल्द ही खुलकर सामने आनेवाला है.और इस कड़ी में अब दुनियां की नजर में बड़े संत और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जाने जाने वाले स्वामी अग्निवेश ने बिग बॉस के घर दस्तक दे डाली है.स्वामी अग्निवेश संत के वेशभूषा में रहकर समाजहित की बातें उठाया करते थे जिससे भारतवासियों को लगता था कि ये संत देश के शुभचिंतक और कर्णधार हैं.लेकिन स्वामी अग्निवेश ने बिग बॉस के घर में घुस कर देश के करोड़ों लोगों के दिल दिमाग पर घृणा का भाव पैदा कर दिया है.बिग बॉस के घर में मॉडलों और बालाओं के साथ समय व्यतीत करने को तैयार स्वामी की छिपी मंशा क्या है,ये तो बेहतर स्वामी ही जानें,पर इनकी ऐसी हरकतों से इन बाबाओं और स्वामियों पर आम लोगों का विश्वास जम पाना कठिन लग रहा है.इस पहले भी सच हो या झूठ स्वामी अग्निवेश के एक टेप ने उन्हें विवाद में ला दिया था,पर इस बार बिग बॉस के घर में सुंदरियों के साथ रहने की बात को इन संतों के असंयमित स्वभाव से जोड़कर देखा जा रहा है.वैसे भी स्वभाव और कर्म से ईमानदारी की बात पर कहा भी गया है कि ईमानदार वही है,जिसे बेईमानी का मौका नहीं मिला है.हमाम में सभी नंगे हैं.
बिग बॉस के घर में घुसकर बालाओं के साथ रहेंगे स्वामी अग्निवेश
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 09, 2011
Rating:

बाबा नाम केवलम, नया माल टेबलम्....
ReplyDelete