रूद्र ना० यादव/०८ नवंबर २०११
कल जिला मुख्यालय स्थित रासबिहारी हाई स्कूल में भारत स्काउट और गाइड का १०४वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया.इस भव्य समारोह का उदघाटन एडीएम अजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया.मालूम हो कि भारत स्काउट एवं गाइड की स्थापना १९०७ ई० में ही लॉर्ड वेटेन पॉवेल द्वारा की गयी थी.वर्तमान में यह संगठन विश्व स्काउट गाइड संगठन के रूप में २१६ देशों में फ़ैल चुका है.उदघाटन करते हुए एडीएम अजय कुमार ने बताया कि भारत स्काउट एवं गाइड एक आन्दोलन है जो छात्रों को अनुशासन,देशभक्ति और चरित्र निर्माण की शिक्षा देता है.
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गयी विभिन्न प्रकार की आकर्षक झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया.समारोह में डा० रामचंद्र प्रसाद यादव, प्रो० भूपेंद्र प्रसाद यादव मधेपुरी आदि ने स्काउट गाइड के इतिहास और महत्त्व पर विस्तार से चर्चा की.
भारत स्काउट एवं गाइड का १०४वां स्थापना दिवस मना
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 08, 2011
Rating:

No comments: