आज दुर्गा पूजा की अष्टमी के दिन मधेपुरा के विभिन्न मंदिरों में माँ दुर्गा को खोईंछा भरने हेतु महिलाओं की भीड़ बेकाबू दिखी.बड़ी दुर्गा स्थान में आज सुबह से ही महिलायें कतारबद्ध होकर मैया को आज खोईंछा दी.श्रद्धालुओं ने बताया कि अष्टमी और नवमी को मैया को खोईंछा देने की परंपरा है.माँ दुर्गा दैवलोक से बेटी के रूप में इस बार नाव पर चढ़कर पृथ्वी पर आई हैं.हिन्दू धर्म में बेटी को खोईंछा देने का रिवाज है.इस बार ये भी कहा गया है कि मैया नाव से आई है और मनुष्य की सवारी करके यहाँ से जायेंगी.ऐसी स्थिति में श्रद्धालु माँ दुर्गा के जाने की विधि से थोड़े अनिष्ट की आशंका से सहमे हुए भी हैं,और वे सभी विधि-विधान का समुचित ढंग से पालन भी कर रहे हैं,ताकि माँ दुर्गा यहाँ से प्रसन्न होकर जा सके.इस अवसर पर मंदिर तथा जिला प्रशासन की और से खास इंतजाम किये गए हैं ताकि महिला श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो सके.अष्टमी और नवमी को खोईंछा भरने के बाद परसों दशमी यानि विजयादशमी का त्यौहार धूम-धाम से मानाने को भक्त अत्यधिक उत्साहित हैं.
अष्टमी की माँ दुर्गा को खोईंछा भरने उमड़ी भीड़
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 04, 2011
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 04, 2011
Rating:


No comments: