![]() |
खून से लथपथ नथुनी |
![]() |
डीएम को जख्म दिखाते |
रूद्र ना०यादव/१३सितम्बर२०११
जिले के गम्हरिया थाना के मानपुर गाँव के नथुनी राम आज जब खून से लथपथ अवस्था में सीधे डीएम के जनता दरबार पहुंचे तो सभी सकते में आ गए.गाँव में आज ही हुई मारपीट में सगे भाई ने बाता-बाती होने पर नथुनी को इतना मारा कि नथुनी लहुलुहान हो गया.पर बुरी तरह घायल हो जाने के बाद भी नथुनी ने अपनी जान की परवाह नहीं की.वह न तो इलाज के लिए अस्पताल की ओर जाना बेहतर समझा और न ही स्थानीय थाना.नथुनी ने जनता दरबार में डीएम से मुलाक़ात की और अपना लहुलुहान शरीर दिखाते हुए डीएम को सारी बातें बताई.कहा स्थानीय थाना विरोधियों से मिला हुआ है और वे वहां जाना नहीं चाहते हैं,क्योंकि थाने में उलटे उन्हीं को फंसा दिया जा सकता है.उसने कहा कि डीएम साहब को अपने जख्म दिखाने के बाद ही मैं इलाज कराने अस्पताल जाऊँगा.जिलाधिकारी श्री अजय कुमार ने नथुनी की स्थिति देखकर पूछताछ की और स्थानीय थाना को इस सम्बन्ध में उचित कार्यवाही करने का निर्देश दे दिया.डीएम के आश्वासन के बाद नथुनी ने न्याय की उम्मीद जताई है.
खून से लथपथ सीधा पहुंचा डीएम दरबार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 13, 2011
Rating:

No comments: