संवाददाता/१८ सितम्बर २०११
अचानक आये इस भूकंप ने देश के कई हिस्सों में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न कर दी.मधेपुरा जिले के सभी भागों में भी तेज भूकंप के झटके महसूस किये गए.पहले तो बिलकुल धीमा झटका शाम के छ: बजकर आठ मिनट से ही महसूस किया जाने लगा पर छ: बजकर ग्यारह मिनट पर करीब दस से पन्द्रह सेकेण्ड के लिए तो झटका इतना तीव्र था कि लोग घर से निकल कर बाहर भागने लगे.घरों की किवारें,खिड़कियाँ और सामान हिलते देख अचानक पूरे जिले में अफरा तफरी का माहौल बन गया और डर के मारे घरों में औरतें और बच्चे चिल्लाने लगे.पर छ: बजकर तेरह मिनट पर लोगों ने राहत की सांस ली क्योंकि इस समय तक भूकंप पूरी तरह समाप्त हो चुका था.इसके बाद जब लोगों ने अपनों का हाल पूछने के लिए फोन करना शुरू किया तो अधिकांश नेटवर्क सेवा ठप्प हो चुकी थी.मधेपुरा जिला में अभी तक किसी के हताहत होने के समाचार नहीं हैं,पर कुछ पुराने घरों में हलकी दरारें पड़ने की सूचना मिल रही है.
दरअसल दहशत लाने वाले इस भूकंप का एपिसेंटर सिक्किम में था, जिसका असर नेपाल समेत पूरे उत्तर भारत में हुआ.कहीं कोई बड़ी इमारत झुकी तो कहीं सड़कों पर बड़ी दरार आ गयी.देश के अलग अलग भागों में कई लोगों के मरने की भी खबर है.रिक्टर स्केल पर यदि इसकी तीव्रता की बात करें तो बड़े झटके के समय ये ६.८ था.
देश के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप:मधेपुरा भी हिला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 18, 2011
Rating:
No comments: