रमजान का पहला जुम्मा आज:हजारों ने की नमाज अदा

 राकेश सिंह/०५ अगस्त २०११
इस रमजान के पवित्र माह के पहले जुम्मे पर आज हजारों लोगों ने मधेपुरा की जामा मस्जिद में नमाज अदा किया.यहाँ नमाज अदा करने वालों में मधेपुरा के डीएम मिन्हाज आलम भी शामिल थे.इस मौके पर मस्जिद परिसर में नमाज अदा करने वालों की बड़ी भीड़ देखी गयी.भीड़ का आलम यह था कि बगल कि सड़कों तथा मस्जिद की छत पर भी हजारों लोग नमाज अदा कर रहे थे.कहा जाता है कि कुरआन पाक इसी महीने में नाजिल हुआ था और जुम्मा
छोटी ईद भी कहलाता है.चूंकि रमजान का माह बहुत ही पवित्र होता है,और ये मन जाता है कि इस माह में जुम्मे को नमाज अदा करने पर अन्य दिनों की तुलना में रोजेदार को सात गुना अधिक लाभ मिलता है.इस माह की खासियत यह भी है कि जो लोग बाक़ी दिन नमाज नहीं भी पढते हैं,वो भी इस माह नमाज अदा करते हैं.
     हज कर चुके वरीय अधिवक्ता गुलाम रहमानी इस दिन की विशेषता बतलाते हुए कहते हैं कि रमजान बरकत,इबादत और मुहब्बत का महीना है.रमजान में रोजेदार हमेशा इबादत में ही माने जाते है,ऊपर से इस माह का पवित्र दिन जुम्मा है इसलिए इस दिन का और भी महत्त्व है.रमजान में जिसने अच्छी इबादत कि,उसके सारे गुनाह माफ हो जाते हैं.रमजान में पहले दस दिन के समय को उस्रा कहा जाता है और ये मगफेरत यानी माफी का दिन भी कहा जाता है.
रमजान का पहला जुम्मा आज:हजारों ने की नमाज अदा रमजान का पहला जुम्मा आज:हजारों ने की नमाज अदा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 05, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.