प्रधानाध्यापिका पर दबंगई के आरोप,मिड-डे-मील किया बंद

रूद्र ना० यादव/३१ अगस्त २०११
मुरलीगंज के रजनी गोठ के मिड्ल स्कूल की प्रधानाध्यापिका राधा देवी पर दबंगई के आरोप लग रहे हैं.ग्रामीणों का कहना है कि लोकल होने के कारण ये क़ानून से नहीं बल्कि क़ानून इनके मुताबिक़ चलता है.स्कूल में चावल रहने के बाद भी चार महीने से मिड-डे मील के कार्यक्रम की इन्होने ऐसी की तैसी कर रखी है.अभिभावकों का कहना है कि इसी विद्यालय में २४ साल से जमी रहने कारण ये लूट-खसौट को निर्भीकता से अंजाम दे रही हैं.समय-समय पर ग्रामीणों द्वारा इनका विरोध और प्रदर्शन भी किया जाता रहा है, पर पैरवी के बल पर ये किसी को कुछ नहीं समझती है.अधिकारी इनकी पैरवी के सामने बौना साबित हो रहे हैं.चार महीने से बंद मिड-डे मील कार्यक्रम के बारे में प्रधानाध्यापिका बेबाकी से कहती हैं कि चावल नहीं मिला इसलिए ये कार्यक्रम बंद कर दिया गया.
  दूसरी तरफ शिक्षा अधिकारी बीपी यादव और भी चौंकाने वाले बयान दे रहे हैं.कहना है कि जिले
में २६९ स्कूल में बंद हैं मध्यान्ह भोजन योजना.आगे वे कहते हैं कि एक सप्ताह में मिड-डे मील कार्यक्रम को फिर से शुरू कर दिया जायेगा.कुल मिलाकर सरकार तो योजना बना रही है कि शिक्षा में सुधार हो सके,पर अधिकारी और शिक्षकों के रवैये से हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहा.
प्रधानाध्यापिका पर दबंगई के आरोप,मिड-डे-मील किया बंद प्रधानाध्यापिका पर दबंगई के आरोप,मिड-डे-मील किया बंद Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 31, 2011 Rating: 5

2 comments:

  1. JAB TEACHER KA YE HAL HAI TO STUDENTS KIA KARENGE ?
    GUNJESH

    ReplyDelete
  2. JAB TEACHER KA YE HAL TO STUDENTS KIA KARENGE ?
    GUNJESH

    ReplyDelete

Powered by Blogger.