रूद्र ना० यादव /०२ अगस्त २०११
राजभवन की कल की जारी अधिसूचना के अनुसार करीब छ: महीने तक कुलपति के प्रभार में रहने के बाद डा० अरूण कुमार अब बीएनएमयू के नियमित कुलपति हो गए हैं.पिछले कुलपति के सेवानिवृत होने के बाद पहले तो डा० अरूण कुमार को प्रति कुलपति के रूप में पदस्थापित किया गया था,पर बाद में राजभवन ने इन्हें इसी वर्ष के जनवरी माह में बतौर प्रभारी कुलपति नियुक्त कर दिया था.इस बीच उन्हें मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के भी कुलपति का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया था,जिससे मधेपुरा के प्रबुद्ध जनों में ये आशंका भी व्यक्त की जा रही थी कि वे नियमित रूप से मगध विश्वविद्यालय के भी कुलपति बनाए जा सकते हैं.पर कल की राजभवन की अधिसूचना से अब डा० अरूण कुमार को मंडल विश्वविद्यालय का नियमित कुलपति बना दिए जाने से यहाँ के छात्रों में हर्ष व्याप्त है.चूंकि छात्रों के मुताबिक शिक्षण का माहौल वापस लाने में प्रयासरत दिखते हैं.
नियमित कुलपति बने डा० अरूण कुमार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 02, 2011
Rating:

No comments: