जब घर में सारे दुश्मन ही हो जाएँ तो वहां किसी का भी जीना मुहाल हो सकता है.मुरलीगंज थाने के रजनी गाँव में भी पोली के साथ कुछ ऐसा ही हुआ.पोली देवी की मौत इसी सोमवार हो उसके पति के घर ही हो गयी और आरोप है कि उसके पति रूपचंद दास, सास छेदनी देवी और सौतन रूना देवी ने मिलकर पीट-पीट कर पोली की हत्या कर दी.पोली की माँ के अनुसार पूर्णियां के बरहरा कोठी की पोली की शादी करीब छ: वर्ष पहले रूपचंद से हुई थी जो पहले से ही शादी-शुदा था, पर कोई संतान नहीं रहने के कारण उसने इस दूसरी शादी को अंजाम दिया.शुरू में तो सबकुछ ठीक-ठाक रहा और रूपचंद को पोली से दो बच्चे भी हुए.पर कुछ ही दिनों बाद पोली सौतन रूना की आंखों में गड़ने लगी.रूना ने पति और सास
को पोली के खिलाफ भडकाना शुरू किया और फिर सभी मिलकर अकसर पोली की पिटाई भी करने लगे.पोली ने जब यह बात अपनी माँ को बताया तो माँ ने समझा-बुझा कर पति के पास ही रहने को कहा.पर इस रविवार को किसी बात पर पोली के पति, उसकी सास और सौतन ने मिलकर पोली को इतना पीटा कि पोली की मौत ही हो गयी.मृतका की माँ के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
को पोली के खिलाफ भडकाना शुरू किया और फिर सभी मिलकर अकसर पोली की पिटाई भी करने लगे.पोली ने जब यह बात अपनी माँ को बताया तो माँ ने समझा-बुझा कर पति के पास ही रहने को कहा.पर इस रविवार को किसी बात पर पोली के पति, उसकी सास और सौतन ने मिलकर पोली को इतना पीटा कि पोली की मौत ही हो गयी.मृतका की माँ के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
सौत बनी मौत का कारण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 27, 2011
Rating:
No comments: