मक्का की खेती ने किसानों को दी एक नई ऊँचाई

रूद्र ना० यादव/२३ मई २०११
मधेपुरा जिले में लगभग सभी फसलों ने या तो नकली बीज या फिर प्रकृति की मार के कारण किसानों को बर्बादी का ही रास्ता दिखाया है.पर मक्के की शानदार पैदावार से जिले के किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं.मक्के की शानदार उपज होने का कारण है इसके बीज की नयी और हाइब्रिड किस्मों का उपलब्ध होना. गंगा, जौनपुरी, कारगिल, पायनीयर आदि बीज की किस्मों ने मक्का की खेती को एक नया आयाम दिया है.आलम यह है कि मधेपुरा समेत कोशी का मक्का अब
पूरे भारत में तो भेजा जा ही रहा है साथ ही ये पाकिस्तान और बांगलादेश जैसे देशों को भी निर्यात
होने लगा है.खासकर इस साल तो मक्के में दाने भी बड़े-बड़े आये हैं जिससे प्रति हेक्टेयर पैदावार में काफी बढोतरी हुई है.इस बार की उम्दा पैदावार के कारण किसान तो कम  रेलवे और ट्रक वाले भी
मालामाल हो रहे हैं.बता दें कि इस वर्ष इस इलाके से ६० हजार टन  से भी ज्यादा मक्का निर्यात होने की सम्भावना है.
  इस इलाके में मक्के की शानदार पैदावार को देखते हुए अब इलाके के लोग यहाँ मक्का आधारित उद्योग लागाने की आवश्यकता महसूस करने लगे है.मालूम हो कि देश में मक्के पर आधारित उद्योगपति इससे अरबों की कमाई कर रहें हैं.कॉर्नफ्लेक्स, पॉपकॉर्न, सेरेलक समेत मक्के की सैकड़ों वैरायटीज बाजार में अत्यंत ही महंगे दामों पर बेचे जाते है जबकि इसका कोई लाभ किसानों को नही मिल पाता है.अगर उद्योग का लाभ किसानों को मिलना शुरू हो जाय तो कोशी के किसान काफी समृद्ध हो सकते हैं.इसके अलावे मक्के का उपयोग चारा और दवाइयाँ बनाने में भी होता है.आवश्यकता है राज्य सरकार इस क्षेत्र में ध्यान देकर किसानों की स्थिति को और भी बेहतर बनाने में सहयोग करें.
मक्का की खेती ने किसानों को दी एक नई ऊँचाई मक्का की खेती ने किसानों को दी एक नई ऊँचाई Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 23, 2011 Rating: 5

1 comment:

Powered by Blogger.