रूद्र नारायण यादव/२४ अप्रैल २०११
जिले में दूसरे चरण का पंचायती चुनाव भी आज बिना किसी हिंसा के संपन्न हो गया.मुरलीगंज प्रखंड में १७ पंचायतों में संपन्न हुए इस चुनाव में कुल ९५ हजार मतदाताओं में से आज ७०% मतदाताओं ने चुनाव में भाग लेकर लोकतंत्र में अपनी आस्था जाहिर की.कुल २२२ बूथों पर संपन्न कराये इस चुनाव में जिला परिषद के २ पदों के विरूद्ध कुल २४ प्रत्याशी,मुखिया के कुल १७ पदों के लिए १८२ प्रत्याशी,पंचायत समिति के २१ पदों के लिए २१४ प्रत्याशी, वार्ड सदस्यों के २२२ पदों के लिए ७४७ प्रत्याशी तथा पंच के २२२ पदों के लिए कुल ३३३ प्रत्याशी के भाग्य का फैसला होना है.
चुनाव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नही है.एसपी वरुण कुमार सिन्हा के हवाले से दी गयी सूचना के अनुसार मतदान के दौरान ११ लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा संदेहास्पद ढंग से घूम रहे दो कार भी पकडे गए.कुल मिलाकर प्रशासन दूसरे चरण के इस चुनाव को भी शांतिपूर्वक संपन्न करने में सफल रही.
शांतिपूर्ण रहा द्वितीय चरण का भी चुनाव
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 24, 2011
Rating:
No comments: