पहले चरण के चुनाव में आज कुमारखंड प्रखंड के २१ पंचायतों के १९०० प्रत्याशियों के भाग्य का आज बैलेट बॉक्स में बंद हो चुका है.लोगों के उत्साह तथा प्रशासन की चौकस व्यवस्था के सामने बूथ लूटेरों की एक न चली.असामाजिक तत्व घरों में दुबके रहे.लोग और खास कर महिलाओं की लंबी कतार सुबह सात बजे से ही प्रखंड के कई बूथों पर देखी गयी जिसने यह साबित किया कि क्राइम और कास्ट पर विकास का मुद्दा भारी पड़ा.कुमारखंड में आज हो रहे पहले चरण के चुनाव में आज डीएम और एसपी ने
खुद कमान संभाल रखी थी.कुल मिलकर पूरे प्रखंड में ७० फीसदी मतदान की खबर है जो पंचायत चुनाव के लिए एक शुभ संकेत है.लक्ष्मीपुर भगवती में तीन प्रतिनिधयों के चुनाव चिन्ह गलत अंकित हो जाने के कारण चुनाव रद्द कर दिया गया है.चुनाव के दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नही है हालांकि एतिहात के तौर पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया था जिन्हें मतदान समाप्त होने के बाद मुक्त कर दिया गया है.
खुद कमान संभाल रखी थी.कुल मिलकर पूरे प्रखंड में ७० फीसदी मतदान की खबर है जो पंचायत चुनाव के लिए एक शुभ संकेत है.लक्ष्मीपुर भगवती में तीन प्रतिनिधयों के चुनाव चिन्ह गलत अंकित हो जाने के कारण चुनाव रद्द कर दिया गया है.चुनाव के दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नही है हालांकि एतिहात के तौर पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया था जिन्हें मतदान समाप्त होने के बाद मुक्त कर दिया गया है.
कुमारखंड में चुनाव रहा शांतिपूर्ण:लोगों का उत्साह चरम पर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 20, 2011
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 20, 2011
Rating:

Thanks, for this Update
ReplyDelete