सुकेश राणा/२८ मार्च २०११
विश्व नाटक दिवस के अवसर पर रविवार को स्थानीय कला भवन में संवदिया के कलाकारों ने "चिन्नी मत हो उदास" नाटक की मनमोहक प्रस्तुति कर जहाँ महिला सशक्तिकरण को मजबूती से रखा वहीं नाट्य दिवस के अवसर पर मधेपुरा में रंगकर्म को ताजा कर दिया.नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव में कई युवा कलाकार तथा बच्चों ने लोक कला व लोक संस्कृति की मनमोहक प्रस्तुति कर दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरी.कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि अपर जिला न्यायाधीश सी एस प्रधान,सब जज बी पी सिंह, डीडीसी श्रवण लाल पंसारी,सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अनंत कुमार तथा नेहरु युवा केन्द्र के जिला समन्वयक रविन्द्र कुमार रवि ने संयुक्त रूप से किया.नाटक में शहंशाह,शकील,अमित,उज्ज्वल,सोनी व अंजलि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जबकि नृत्य के दौर में शकील अंजलि,शिवम, प्रीती,पूजा,पल्लवी आदि ने मनमोहक प्रस्तुति दी.पुष्पलता,शंकर व रीतेश के गीतों ने भी दर्शकों को झूमने पर बाध्य कर दिया.कार्क्रम का संचालन मो० शाहनवाज कर रहे थे.
विश्व नाटक दिवस पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 28, 2011
Rating:
No comments: