२००८ के बाढ़ की विभीषिका को लोग अब भी नही भूले हैं.कहा जाता है कि आपदा राहत,बाढ़ पुनर्वास तथा पुनर्निर्माण के नाम पर जितने घोटाले मधेपुरा में हुए उसने यहाँ के पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ कर रख दिया.घोटाले और अनियमितता सिर्फ इन्ही मामलों में नही है.इंदिरा आवास, मनरेगा तथा अन्य विकास कार्यों में भी कमीशनखोरी की वजह
से इसके फायदे सब तक नही पहुँच रहे हैं.कम से कम मुरलीगंज प्रखंड के भतखोरा पंचायत के लोग तो यही
कह रहे हैं.कल ही यहाँ के हजारों ग्रामीणों जिनमे महिलाओं की भी भागीदारी कम नही रही, ने मुरलीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी का घेराव इन्ही मुद्दों को लेकर किया.साथ ही उन्होंने जम कर सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन भी
किया.प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे थे भाकपा के जिला मंत्री प्रमोद प्रभाकर जिन्होंने कहा कि बाढ़ पुनर्वास,आपदा राहत तथा अन्य भी कई योजनाओं में सरकार ने कोटा तय कर पीडितों को ठगने का कम किया है.
से इसके फायदे सब तक नही पहुँच रहे हैं.कम से कम मुरलीगंज प्रखंड के भतखोरा पंचायत के लोग तो यही
कह रहे हैं.कल ही यहाँ के हजारों ग्रामीणों जिनमे महिलाओं की भी भागीदारी कम नही रही, ने मुरलीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी का घेराव इन्ही मुद्दों को लेकर किया.साथ ही उन्होंने जम कर सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन भी

भतखोरा के लोग ही नही,पूरी मधेपुरा जानती है कि बाढ़ में जहाँ हजारों लोग बर्बाद हो गए वही कुछ मालामाल होकर उसी धन से मालदार होकर ऐश कर रहे हैं.
बीडीओ को घेर जम कर हंगामा किया ग्रामीणों ने
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 28, 2011
Rating:

No comments: