स्वयं सेवी संगठन ने भी जलवाया अलाव: लोगों को मिली राहत

रूद्र नारायण यादव/०९ जनवरी २०११ 
मधेपुरा में ठंढ ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ दिया है.कल का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सीयस दर्ज किया गया था.प्रशासन ने कई जगह अलाव तो जलवाया.पर प्रशासन की ओर से समुचित व्यवस्था नहीं पाकर अब जिले का एक  स्वयं सेवी संगठन भी लोगों को राहत दिलवाने में पहल कर चूका है..स्वयंसेवी संस्था अभिप्रेरणा एंजल  की ओर से शहर में शुक्रवार से ही  चार स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है,जिसकी देखरेख इसके सदस्य सतीश कुमार, कुंदन कुमार, संजय,
हेमा कुमारी, अरुण कुमार, खुशबू, श्रवण आदि कर रहे हैं.कहा जाता है कि प्रशासन की ओर से जहाँ जलवाने के लिए अलाव गिरवाए जाते हैं,वो देखरेख के अभाव में अगल-बगल के स्वार्थी तत्वों द्वारा अपने घर में रख लिया जाता है.अभिप्रेरणा एंजल की सचिव हेमा कुमारी ने बताया कि अलाव की व्यवस्था  शीत लहर जारी रहने तक रोज ही किया जाएगा.
  मालूम हो कि मधेपुरा में सैकड़ों स्वयं सेवी संस्था रजिस्टर्ड हैं,पर अधिकाँश कमाओ-खाओ और लूट-पाट के चक्कर में पड़े रहते हैं.ऐसे में अभिप्रेरणा एंजल का यह कदम निश्चय ही सराहनीय है.अन्य स्वयं सेवी संस्था भी यदि इससे प्रेरणा ले तो मधेपुरा की जनता को और भी राहत मिल सकती है.
स्वयं सेवी संगठन ने भी जलवाया अलाव: लोगों को मिली राहत स्वयं सेवी संगठन ने भी जलवाया अलाव: लोगों को मिली राहत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 09, 2011 Rating: 5

1 comment:

  1. Certainly good initiative, Keep it up!
    Best wishes.
    Dr. Shalini Verma

    ReplyDelete

Powered by Blogger.