सुकेश राणा/२२ दिसंबर २०१०
आम लोगों के द्वार तक न्याय पहुंचाने के उद्देश्य से चलंत लोक अदालत की न्याय रथ बुधवार को मधेपुरा पहुंची.तीन दिवसीय दौरे पर पत्रकारों से बातचीत में पीठासीन पदाधिकारी बी०जेड० अंसारी ने कहा कि हमलोग न्याय द्वार तक पहुंचाने के साथ साथ सरकार की कल्याणकारी योजना की जानकारी देने के साथ-साथ उसके तकनीकी व क़ानूनी जानकारी देना भी हमारा उद्देश्य है.उन्होंने बताया कि जिस ढंग से वादों की संख्यां बढ़ रही है उससे कोर्ट इन वादों के तले दब गया है.नतीजतन न्यायपालिका पर से लोगों की आस्था घट रही है.बेहतर होगा कि लोग आपसी सुलह समझौते के आधार पर मामलों को सुलझाए इसके लिए लोक अदालत बेस्ट प्लेटफार्म है.मौके पर वरीय सिविल जज वी०पी०सिंह भी उपस्थित थे.न्याय रथ आलम नगर,घैलाढ़ तथा मुरलीगंज प्रखंड मुख्यालय में सभी तरह के सुलहनीय मामलों का निष्पादन करेगी.
चलंत लोक अदालत का न्याय रथ पहुंचा मधेपुरा: न्याय आपके द्वार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 22, 2010
Rating:
No comments: