आस्था का महापर्व छठ शुरू,खरना आज:महंगे बिक रहे सामान

राकेश सिंह/११ नवंबर २०१० 
कल नहाय -खाय के साथ ही  सूर्योपासना का महापर्व छठ शुरू हो गया.छठ व्रतियों ने कद्दू-भात के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का अनुष्ठान प्रारम्भ कर दिया है.पूरे जिले में उत्साह का वातावरण है.मधेपुरा में पूजन सामग्री दुकानों में भारी भीड़ देखी जा सकती है.सड़क के किनारे इस पर्व में प्रयुक्त होने वाले फलों की दुकानों पर भी लोगों का तांता लगा हुआ है.जगह-जगह पारंपरिक छठ गीत(खासकर शारदा सिन्हा के छठ गीत) सुनने को मिल रहे हैं.गर्ल्स कॉलेज तथा सहरसा रोड
पुल के पास नदी के किनारे सफाई का काम तेजी से किया जा रहा है. सड़क के किनारे फलों की अस्थायी दुकानों में सूप-डाला, कोनिया, सेब, नारियल, केला, टाभ, गन्ना, पत्ते वाली हल्दी और अदरख, पानीफल सिंघारा आदि महंगे दरों पर बिक रहे हैं जिससे गरीबों को निष्ठापूर्वक तथा नियमानुसार इस पर्व को मनाने में खासी परेशानी का सामना करना पड  रहा है. कल तो १० रूपये में बिकने वाला कद्दू ५० रूपये तक जा पहुंचा.आज बाजार में टाभ ६० रूपये जोड़ा,नारियल ७० रूपये जोड़ा,गन्ना १० रूपये में एक पतला सा,सिंघारा ५० रूपये किलो बिक रहा है.पर जो भी हो,आस्था का महापर्व छठ के उत्साह के सामने ज्यादातर लोग इन बातों पर ध्यान नही देकर आज खरना की तैयारी में व्यस्त हैं.
आस्था का महापर्व छठ शुरू,खरना आज:महंगे बिक रहे सामान आस्था का महापर्व छठ शुरू,खरना आज:महंगे बिक रहे सामान Reviewed by Rakesh Singh on November 11, 2010 Rating: 5

2 comments:

  1. छठ पर्व की शुभकामनाएं.
    जानिए थोडा इस महान पर्व का बारे में- was good, informative and interesting.

    ReplyDelete
  2. GOOD FOR YOU AND GOOD FOR MADHEPURA INHABITANT WHO IS LIVING IN OTHER PLACES OF INDIA
    Regards
    Govind Rajput

    ReplyDelete

Powered by Blogger.