सुकेश राणा/१२ जुलाई २०१०
महान ब्रूसली के हैरत अंगेज कारनामों व विरासत को आम लोगों तक पहुंचाने के उद्द्येश्य से मधेपुरा स्टेडियम में सात दिवसीय जीत-कुनेडो आधारित ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.इस मौके पर मौजूद अखिल भारतीय जीत-कुनैडो के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एल धीनरा ने कहा कि यह विद्या अब अन्तर्राष्ट्रीय पहचान बनाते जा रही है.भारत में बी इसे मान्यता
मिलने लगी
है.उन्होंने कहा कि इस खेल की मर्यादा को बनाये रखना खिलाड़ियों का पहला कर्तव्य होना चाहिए. एसोशिएशन के राज्य स्तर के अध्यक्ष डा० अरूण कुमार मंडल ने इस विद्या की मर्यादा को बनाये
रखने की अपील की.जिला हाई स्कूल की प्राचार्य डा० शान्ति यादव ने इस विद्या को खासकर लड़कियों के बीच फैलाये जाने की बात कही.इस मौके पर उत्कृष्ट खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट प्रदान किया गया. मालूम हो कि इस प्रशिक्षण में मधेपुरा के अलावे सहरसा,सुपौल,खगड़िया,मुंगेर,पूर्णिया तथा अररिया के ८९ खिलाड़ियों ने भाग लिया.
मिलने लगी
है.उन्होंने कहा कि इस खेल की मर्यादा को बनाये रखना खिलाड़ियों का पहला कर्तव्य होना चाहिए. एसोशिएशन के राज्य स्तर के अध्यक्ष डा० अरूण कुमार मंडल ने इस विद्या की मर्यादा को बनाये
रखने की अपील की.जिला हाई स्कूल की प्राचार्य डा० शान्ति यादव ने इस विद्या को खासकर लड़कियों के बीच फैलाये जाने की बात कही.इस मौके पर उत्कृष्ट खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट प्रदान किया गया. मालूम हो कि इस प्रशिक्षण में मधेपुरा के अलावे सहरसा,सुपौल,खगड़िया,मुंगेर,पूर्णिया तथा अररिया के ८९ खिलाड़ियों ने भाग लिया.
ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
Reviewed by Rakesh Singh
on
July 12, 2010
Rating:
No comments: