दिनदहाड़े बस को रोक अपराधियों ने लाखों रूपये नकद और जेवर लूटे

रूद्र नारायण यादव/२६ जून २०१० 
मधेपुरा में एक बार फिर अपराधियों का तांडव तेज हो गए हैं.अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि बिहारीगंज-उदाकिशुनगंज मुख्य मार्ग पर दिन दहाड़े आधा दर्जन अपराधियों ने ऋतिक ट्रेवल्स मिनी बस को रोक कर बस में सवार यात्रियों को बन्दूक के नोक पर अलग-अलग नीचे उतार कर लाखों रूपये लूट लिए एवं महिलाओं को भी नहीं बक्शा.बारी-बारी से उन्हें भी बस से नीचे उतार कर  सब के सामने दुर्व्यवहार कर जेवरात उतार लिया.
सिनेमाई स्टाइल में अपराधी घंटों लूटते रहे और बिहारीगंज और उदाकिशुनगंज की पुलिस महज कुछ ही दूरी पर थाने  में बैठ कर अपराधियों के लूट कर भागने का इन्तजार करते रही.जब अपराधी लूटकर निकल गए और इसकी सूचना पुलिस को मिल गयी तब जाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुँची और लूटे-पिटे यात्री को ढांढस बंधाकर जांच कर दोषियों पर कारवाही करने की बात कह चलते बने.


दिनदहाड़े बस को रोक अपराधियों ने लाखों रूपये नकद और जेवर लूटे दिनदहाड़े बस को रोक अपराधियों ने लाखों रूपये नकद और जेवर लूटे Reviewed by Rakesh Singh on June 26, 2010 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.