रूद्र नारायण यादव/२६ जून २०१०
मधेपुरा में चोर मस्त ,पुलिस पस्त वाली कहानी चरितार्थ हो रही है.मालूम हो की जिला मुख्यालय स्थित वार्ड नं० १८,विद्यापुरी मोहल्ला के वासिन्दा वरीय अधिवक्ता हीरा प्रसाद सिंह के घर में चोरों ने जम कर चोरी की और पांच लाख रूपये के जेवरात चुरा कर चलते बने.हैरत की बात तो ये है कि चोरों ने निर्भय होकर घर में रखे जेवरातों को एक जगह कर उसमे से चुन-चुन कर सोना के जेवरात ले लिया और चांदी का एक भी जेवर नहीं लिया.इसी से अनुमान लगाया जा सकता है कि चोरों का मनोबल कितना बढ़ा हुआ है.
पुलिस का कहना है कि रात दिन अलग-अलग पुलिस की टीम गस्त लगाती है लेकिन मुख्य बाजार के वीआईपी मोहल्ले में इस तरह चोरी होना पुलिसिया कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है.इससे यह भी स्पष्ट होता है कि पुलिस गस्ती रात में नहीं होती है.अगर होती है तो पुलिस की मिलीभगत से शायद चोरी की घटना घट रही है.
पुलिस का कहना है कि रात दिन अलग-अलग पुलिस की टीम गस्त लगाती है लेकिन मुख्य बाजार के वीआईपी मोहल्ले में इस तरह चोरी होना पुलिसिया कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है.इससे यह भी स्पष्ट होता है कि पुलिस गस्ती रात में नहीं होती है.अगर होती है तो पुलिस की मिलीभगत से शायद चोरी की घटना घट रही है.
अधिवक्ता के घर पांच लाख की चोरी
Reviewed by Rakesh Singh
on
June 26, 2010
Rating:

No comments: