असरदार रहा मधेपुरा में किसान कर्फ्यू

रूद्र नारायण यादव/०९ जून २०१०
मधेपुरा में आज किसानों का जन कर्फ्यू कार्यक्रम काफी असरदार रहा.सुबह से ही किसानों ने मधेपुरा शहर के चप्पे-चप्पे को अपने कब्जे में कर लिया था.पूरे दिन शहर के चौक चोराहे जाम रहे और बंद रही दवा दुकानों के अलावे सारी छोटी एवं  बड़ी  दुकानें.शहर के बाहर स्थित सभी चौक चौराहे को किसानों द्वारा इस कदर जाम कर दिया गया था कि बड़ी गाडी क्या लोगों को पैदल भी चलना मुश्किल था.कडाके की गर्मी रहने के कारण बाहर से आने वाले लोगों को भारी परेशानी झेलनी पडी.मालूम हो कि किसानों की समस्या को लेकर किसान जन कर्फ्यू का आयोजन किया गया था,जिसका नेतृत्व प्रो० चंद्रशेखर और सीपीआई के नेता प्रमोद प्रभाकर कर रहे थे.नेताद्वय ने बताया कि बिहार के  ९०% लोग खेती पर आश्रित है,लेकिन सरकार यहाँ के किसानों को उस हिसाब से कोई सुविधा नहीं दे पा रही है,जिसके कारण यहाँ के लोग उपजाऊ जमीन को निरर्थक समझ भरण-पोषण के लिए दूसरे राज्यों को भारी मात्रा में पलायन करते हैं.उन्होंने कहा कि बिहार में जिन किसानों के पास पांच एकड़ जमीन है वैसे किसान पंजाब के एक एकड़ वाले किसान के पास मजदूरी करने जाते हैं.इसी से अनुमान लगाया जा सकता है कि बिहार में किसानों की स्थिति क्या है.नेताद्वय ने कहा कि सरकार से एक ही मांग है कि पंजाब के किसान की तरह यहाँ के किसान को भी पानी, बिजली, उर्वरक एवं आर्थिक सहत्यता उपलब्ध कराएं ताकि यहाँ के भी किसान खुशहाल हो सके.बिहार के किसान की बदहाली के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों सामान रूप से जिम्मेवार है.अगर समय रहते सरकार नहीं चेती तो किसान का यह हुंकार सरकार की गद्दी को हिला कर रख देगी.
असरदार रहा मधेपुरा में किसान कर्फ्यू असरदार रहा मधेपुरा में किसान कर्फ्यू Reviewed by Rakesh Singh on June 09, 2010 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.