दिलीप साहिल/मुरलीगंज/२५ मई २०१०
सहरसा-पूर्णिया राष्ट्रीय उच्च पथ में मुरलीगंज अवस्थित अतिमहत्वपूर्ण बेंगा पुल के पूर्वी भाग के ध्वस्त हो जाने के कारण सहरसा-पूर्णिया का सीधा सड़क संपर्क भंग हो गया है। फलत: पुल के दोनों किनारे चार पहिये वाहनों की लंबी कतारें लग गयी है। पैदल यात्री दो मोटरसाइकिल सवार पुल पर किसी तरह से आ-जा रहे हैं।
समाचार लिखे जाने तक पुल को मरम्मत किए जाने का कोई प्रयास नहीं देखा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक 10 चक्के वाली ट्रक मंगलवार की सुबह पुल पार कर रही थी कि पूर्व से ही क्षतिग्रस्त पूर्वी भाग छह फीट के दायरे में ध्वस्त हो गया और ट्रक के ध्वस्त भाग में फंस गया। फंसे ट्रक को काफी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से निकाल तो लिया गया लेकिन करीब एक फीट लंबाई-चौड़ाई के दायरे में पुल ध्वस्त हो जाने के कारण चार पहिये वाहनों का आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। वैसे पुल का ध्वस्त भाग पहले से ही ध्वस्त था उसे किसी तरह मरम्मत कर चलाया जा रहा था लेकिन भारी वाहनों पर रोक नहीं होने के कारण पुल का क्षतिग्रस्त भाग पुन: ध्वस्त हो गया।
सहरसा-पूर्णिया राष्ट्रीय उच्च पथ में मुरलीगंज अवस्थित अतिमहत्वपूर्ण बेंगा पुल के पूर्वी भाग के ध्वस्त हो जाने के कारण सहरसा-पूर्णिया का सीधा सड़क संपर्क भंग हो गया है। फलत: पुल के दोनों किनारे चार पहिये वाहनों की लंबी कतारें लग गयी है। पैदल यात्री दो मोटरसाइकिल सवार पुल पर किसी तरह से आ-जा रहे हैं।
समाचार लिखे जाने तक पुल को मरम्मत किए जाने का कोई प्रयास नहीं देखा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक 10 चक्के वाली ट्रक मंगलवार की सुबह पुल पार कर रही थी कि पूर्व से ही क्षतिग्रस्त पूर्वी भाग छह फीट के दायरे में ध्वस्त हो गया और ट्रक के ध्वस्त भाग में फंस गया। फंसे ट्रक को काफी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से निकाल तो लिया गया लेकिन करीब एक फीट लंबाई-चौड़ाई के दायरे में पुल ध्वस्त हो जाने के कारण चार पहिये वाहनों का आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। वैसे पुल का ध्वस्त भाग पहले से ही ध्वस्त था उसे किसी तरह मरम्मत कर चलाया जा रहा था लेकिन भारी वाहनों पर रोक नहीं होने के कारण पुल का क्षतिग्रस्त भाग पुन: ध्वस्त हो गया।
मुरलीगंज अवस्थित बेंगा पुल ध्वस्त
Reviewed by Rakesh Singh
on
May 26, 2010
Rating:
No comments: