बेमौसम बारिश ने खोली जिला प्रशासन की पोल

सुकेश राणा/२५ मई २०१०
बेमौसम बारिश ने जिला प्रशासन व नगरपालिका के दावों की पोल खोल दी है.आलम ये है कि शहर के सौन्दर्यीकरण अभियान चलाने वाले जिला प्रशासन के लिए जल-जमाव जैसी समस्या कोई मायने नहीं रखती है.पुरानी  बाज़ार स्थित मुख्य सड़क रजिस्ट्री कैम्पस, गुलजारबाग, राज इन्फोटेक मार्ग जैसे आधा दर्जन सड़क जल-जमाव से ग्रसित है.जल-जमाव के कारण पुरानी बाजार मुख्य मार्ग से गुजरने वाले लोगों के लिए जोखिम भरा मार्ग बन गया है.
आये दिन जल-जमाव से फंसे लोगों का गिरना, गाड़ियों का फ़सना आम है.मजेदार पहलू ये है कि मुख्यमंत्री के विश्वास यात्रा के पूर्व आनन्-फानन में नगरपालिका ने अपने चतुर चाल से मशीनों द्वारा पानी निकाल दिया था ताकि मुख्यमंत्री की विश्वास यात्रा लोगों के लिए  कृत्रिम ही सही,विकास जैसा लगे.
लेकिन मोहलावासियों का दुर्भाग्य है कि अगले ही दिन बारिश ने नगरपालिका की औकात बता दी.दूसरी और रजिस्ट्री कैम्पस स्थित परिसर में जल-जमाव के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.यही हाल गुलजारबाग मोहल्ला व अन्य मार्गों का है.विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि बेलगाम प्रशासन आम लोगों की चिंता छोड़ उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया है.लोगों को आशंका है कि जल-जमाव से जल्द ही लोगो स्थाई निदान नहीं मिला तो पीड़ित लोग महामारी की चपेट में आ जायेंगे.

बेमौसम बारिश ने खोली जिला प्रशासन की पोल बेमौसम बारिश ने खोली जिला प्रशासन की पोल Reviewed by Rakesh Singh on May 25, 2010 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.