सुकेश राणा/२५ मई २०१०
बेमौसम बारिश ने जिला प्रशासन व नगरपालिका के दावों की पोल खोल दी है.आलम ये है कि शहर के सौन्दर्यीकरण अभियान चलाने वाले जिला प्रशासन के लिए जल-जमाव जैसी समस्या कोई मायने नहीं रखती है.पुरानी बाज़ार स्थित मुख्य सड़क रजिस्ट्री कैम्पस, गुलजारबाग, राज इन्फोटेक मार्ग जैसे आधा दर्जन सड़क जल-जमाव से ग्रसित है.जल-जमाव के कारण पुरानी बाजार मुख्य मार्ग से गुजरने वाले लोगों के लिए जोखिम भरा मार्ग बन गया है.
आये दिन जल-जमाव से फंसे लोगों का गिरना, गाड़ियों का फ़सना आम है.मजेदार पहलू ये है कि मुख्यमंत्री के विश्वास यात्रा के पूर्व आनन्-फानन में नगरपालिका ने अपने चतुर चाल से मशीनों द्वारा पानी निकाल दिया था ताकि मुख्यमंत्री की विश्वास यात्रा लोगों के लिए कृत्रिम ही सही,विकास जैसा लगे.
आये दिन जल-जमाव से फंसे लोगों का गिरना, गाड़ियों का फ़सना आम है.मजेदार पहलू ये है कि मुख्यमंत्री के विश्वास यात्रा के पूर्व आनन्-फानन में नगरपालिका ने अपने चतुर चाल से मशीनों द्वारा पानी निकाल दिया था ताकि मुख्यमंत्री की विश्वास यात्रा लोगों के लिए कृत्रिम ही सही,विकास जैसा लगे.
बेमौसम बारिश ने खोली जिला प्रशासन की पोल
Reviewed by Rakesh Singh
on
May 25, 2010
Rating:
No comments: