धूमधाम से मना मधेपुरा स्थापना दिवस



दूल्हन की तरह सजा मधेपुरा 
रूद्र नारायण यादव/०९ मई २०१०
मधेपुरा जिला स्थापना की २९वी  वर्षगाँठ धूमधाम  से मनाई गई .वैसे तो जिला बनने के बाद से ही प्रति वर्ष स्थापना दिवस मनाया जाता रहा है लेकिन इस बार का स्थापना दिवस एक यादगार समारोह के रूप में मना जो जिलेवासी को सदा याद रहेगा.कार्यक्रम का आयोजन बी०एन० मंडल स्टेडियम में किया गया जहाँ कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री नरेंद्र नारायण यादव तथा कृषि मंत्री डा० रेनू कुमारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.इस मौके पर मंत्री द्वय ने विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में सुशासन कायम है जिसका प्रतीक राज्य के कोने-कोने में हो रहे विकास कार्य हैं.
उन्होंने कहा की आजादी के बाद पहली बार बिहार का विकास एन०डी०ए० सरकार में हो रहा है,जो हम नहीं कह रहे हैं बल्कि देश के नामी गिरामी मीडिया घराने के सर्वेक्षण एवं विभिन्न संस्थाओं के द्वारा की गई सर्वेक्षण रिपोर्ट बता रहे  है.मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बनाये गए विकास योजनाओं को अब देश स्तर पर केंद्र सरकार भी अपना रही है.मंत्रीद्वय ने यह भी कहा कि मधेपुरा का विकास  युवा जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में तेजी से हो रहा है जिसका जीता जागता उदहारण है कि नरेगा में कार्य करने  एवं राशि खर्च करने में मधेपुरा ने बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया है.इस अवसर  पर मधेपुरा के विधायक  मनीन्द्र  कुमार मंडल, सिंघेश्वर विधायक रामेश्वर प्र० यादव,कोशी क्षेत्र के डी आई०जी० सत्य ना० झा, जिला पदाधिकारी डा० बिरेन्द्र प्रसाद यादव एवं पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा भी कार्यक्रम को संबोधित कर मधेपुरा की सांस्कृतिक, सामाजिक और राजनीतिक परिदृश्य की चर्चा की.मालूम हो की स्थापना दिवस के मौके पर कई सांस्कृतिक एवं खेल कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.कुल मिलाकर इस बार मधेपुरा के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मधेपुरा वासियों के लिए यादगार साबित हो रहा है. 
दीप प्रज्वलित कर उदघाटन करते मंत्री
मंचासीन  अतिथि
  
स्मारिका का लोकार्पण
संबोधित करते मंत्री द्वय,डी०आई०जी०,डी०एम० 
कव्वाली प्रस्तुत करते कलाकार
  
सांस्कृतिक  कार्यक्रम पेश करती छात्राएँ
सांस्कृतिक  कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाते मंत्री व प्रबुद्धजन
  
स्टेडियम में लगा सरकारी स्टाल
विकास दौर में भाग लेते डीएम,एसपी,एसडीओ व अन्य
खिलाड़ी  से परिचय प्राप्त करते डीएम
शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेते खिलाड़ी
धूमधाम से मना मधेपुरा स्थापना दिवस धूमधाम से मना मधेपुरा स्थापना दिवस Reviewed by Rakesh Singh on May 11, 2010 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.