मधेपुरा के एक दुर्घटना का सीसीटीवी लाइव फुटेज, साथ ही सीसीटीवी में कैद अन्य जगहों के हैरतंगेज दुर्घटना (वीडियो)

|वि० सं०|09 जून 2014|
केन्द्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद सड़क पर चलने के नियमों में सुधार की कवायद शुरू हो गई है वहीँ हाल के कई सड़क दुर्घटना के बारे में भी लोग चर्चा करने लगे हैं.
      मधेपुरा में भी सड़कों पर दुर्घटनाएं आम हैं. कारण कई हैं. एक तो यहाँ के अधिकाँश लोगों को न तो सिविक सेन्स है और न ही ट्रैफिक सेन्स. दूसरा कारण वाहनों की बढती संख्यां और वाहन तेज चलाने में युवाओं की मानसिक कमजोरी. और एक बड़ा कारण लापरवाह प्रशासन है जो जिले में कहीं भी ट्रैफिक कंट्रोल के लिए पुलिस को प्रतिनियुक्त करना जरूरी नहीं समझती है. स्थिति यह है कि जिले में लगभग रोज ही गंभीर दुर्घटनाएं तो होती ही है, छोटी दुर्घटनाएं तो दिनभर में कई बार सुनने को मिलती हैं.
      मधेपुरा टाइम्स के पास जिला मुख्यालय के बस स्टैंड के पास प्रकाश ट्रेडर्स के सामने हुई एक छोटी दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध हुआ है, जिसमें महिला को बिठाकर एक मोटरसाइकिल सवार जैसे ही एक ब्रांच रोड में घुसना चाहता है वैसे ही सामने से तेज गति से मोटरसायकिल चलाता एक युवक उन्हें धक्का मार देता है. सभी सड़क पर गिर जाते हैं और मामूली चोट का शिकार होते हैं. युवक की लापरवाही और तेज गति इस दुर्घटना के पीछे स्पष्ट दिखती है. वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
      साथ ही हम आपको दिखा रहे हैं अन्य जगहों के दुर्घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज ताकि इसे देखकर हम ये समझ सकें कि दुर्घटना किन हालातों में होती है. हैरतअंगेज़ दुर्घटनाओं को देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
मधेपुरा के एक दुर्घटना का सीसीटीवी लाइव फुटेज, साथ ही सीसीटीवी में कैद अन्य जगहों के हैरतंगेज दुर्घटना (वीडियो) मधेपुरा के एक दुर्घटना का सीसीटीवी लाइव फुटेज, साथ ही सीसीटीवी में कैद अन्य जगहों के हैरतंगेज दुर्घटना (वीडियो) Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 09, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.