संगीत कला प्रतियोगिता में सुर मंदिर संगीत महाविधालय का जलवा

|चक्रवर्ती सिंह|09 जून 2014|
मधेपुरा जिले के दुर्गा स्थान मुरलीगंज मे हो रहे माँ शारदे संस्थान के बैनर तले हो रहे संगीत कला प्रतियोगिता कार्यक्रम का समापन आज हो गया, जिसमें विभिन्न सरकारी विद्यालय एवं गैरसरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. समापन के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमति सर्जना सिद्धी, वार्ड पार्षद सह जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल उर्फ बौआ जी, अंचल शिक्षक संघ के राज्य प्रतिनिधि विश्वजीत कुमार उर्फ पिन्टू जी, उद्भव एक प्रयास के संस्थापक दिनेश कुमार मिश्र उर्फ बाबा मौजूद थे, जिन्होंने कार्यक्रम में पुरस्कार का वितरण किया.
कला संगीत प्रतियोगिता कार्यक्रम के शास्त्रीय गायन में सुर मंदिर संगीत महाविधालय के छात्रा जोशी कुमारी प्रथम, मिक्की कुमारी द्वितीय, एवं मधुलता कुमारी को तृतीय पुरस्कार, सुगम संगीत गायन में सुर मंदिर संगीत महाविधालय के छात्रा मिक्की कुमारी प्रथम, ब्युटी कुमारी द्वितीय, एंव कुमारी गुडडी को तृतीय पुरस्कार, एवं नृत्य कला में सुर मंदिर संगीत महाविधालय के छात्रा मधुबाला भारती प्रथम, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के छात्रा कुसुम कुमारी द्वितीय एवं ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के छात्र नितिश कुमार को तृतीय पुरस्कार दिया गया. साथ ही गणेश वन्दना गाने वाली सुर मंदिर संगीत महाविधालय के छात्रा मधुबाला भारती, सोनी कुमारी, जूली कुमारी, डोली कुमारी, कुन्दन कुमारी को सामूहिक पुरस्कार दिया गया.
कुल मिलाकर इस भव्य कार्यक्रम ने प्रखंड में संगीत और नृत्य में लोगों की रुचि जरूर बढ़ा दी है.
संगीत कला प्रतियोगिता में सुर मंदिर संगीत महाविधालय का जलवा संगीत कला प्रतियोगिता में सुर मंदिर संगीत महाविधालय का जलवा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 09, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.