कड़ाही का गर्म तेल गिरा बच्चे के शरीर पर, हालत नाजुक, बाल मजदूरी कराने का शक

|मुरारी कुमार सिंह|23 मई 2014|
जिला मुख्यालय के वार्ड नं. 16 में एक 13 वर्षीय बच्चे के शरीर पर कड़ाही का गर्म तेल गिर जाने से उसकी हालत काफी गंभीर हो गई है. बच्चे को बुरी हालत में सदर अस्पताल मधेपुरा में भर्ती कराया गया है.
      प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ आज शाम में अनंत कुमार नाम के इस लड़के के साथ यह दुर्घटना तब घटी जब वह एक घर में खजूर बना रहा था. उसी समय कड़ाही उठाने के क्रम में उसका संतुलन बिगड गया और कड़ाही का सारा तेल उसके शरीर पर आ गिरा.
      पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि कहीं इस लड़के से घर मालिक, जो रसोइया का काम करता है, कहीं इस लड़के से बाल मजदूरी का काम तो नहीं करा रहा था. घर मालिक अपने को घायल बच्चे का मामा बता रहा था और अपना नाम बताने से कतरा रहा था. पुलिस की जांच जारी है.
कड़ाही का गर्म तेल गिरा बच्चे के शरीर पर, हालत नाजुक, बाल मजदूरी कराने का शक कड़ाही का गर्म तेल गिरा बच्चे के शरीर पर, हालत नाजुक, बाल मजदूरी कराने का शक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 23, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.