कहीं ये आपका बच्चा तो नहीं है ?

|मुरारी कुमार सिंह|10 मई 2014|
अभिभावक की मामूली लापरवाही कभी-कभी उन्हें बड़ी मुसीबत में डाल देती है. भीड़ में यदि बच्चा छूटा तो उसे खोजने में काफी परेशानी का सामना तो करना पड़ता ही है, साथ ही यदि इसी दौरान बच्चे को कुछ हो गया तो परिवार को जिंदगी भर का दर्द भी मिल जाता है.
      जिला मुख्यालय में आज शाम खोये एक बच्चे के अभिभावक का घंटों से पता नहीं चल पा रहा है. बस स्टैंड के पास यादव लाईन होटल के पास आज शाम करीब तीन साल की एक बच्ची रोती हुई मिली तो दिनेश मुखिया नाम के एक मछली बेचने वाले की नजर उसपर पड़ी. पूछने पर बच्ची अपना नाम रानी कुमारी और पिता का नाम शंकर पासवान बता रही है. फिलहाल लोगों की पहल पर बच्ची की रक्षा का भार दिनेश मुखिया और वहीँ के मो० नसीम ने ले लिया है, जब तक कि बच्ची के अभिभावक न उसकी खबर लेने पहुंचे.
      मधेपुरा टाइम्स द्वारा दिनेश मुखिया तथा मो० नसीम का मोबाइल नंबर लिया गया है ताकि यदि आप इस बच्ची को पहचानते हों, तो दिनेश मुखिया के मोबाइल नंबर 8540824183 या मो० नसीम के नंबर 9570600876 पर बच्ची का पहचान बता सकते हैं. आपके सहयोग की अपेक्षा है क्योंकि इस तरह की घटना में कल हमारे-आपके बच्चे भी हो सकते हैं.
कहीं ये आपका बच्चा तो नहीं है ? कहीं ये आपका बच्चा तो नहीं है ? Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 10, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.