सदर एसडीओ ने की बीएलओ के साथ बैठक: दिए कई दिशानिर्देश

|डिक्शन राज|02 अप्रैल 2014|
जिले के गम्हरिया प्रखंड में मंगलवार को मधेपुरा एसडीओ बिमल कुमार सिंह ने बीएलओ (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) के साथ बैठक की. 44 बीएलओ के साथ की गई बैठक में बताया गया कि चुनाव से पूर्व 15 अप्रैल से ही फोटोयुक्त पर्ची का वितरण मतदाताओं के बीच किया जाएगा. बीएलओ बची पर्चियां 20 अप्रैल को बीडीओ के पास कम कर देंगे. पर्ची वोटर को ही या घर के बुजुर्ग के हाथ में ही दिया जाएगा.
      बैठक में यह भी निर्देश जारी किया गया कि 75% से ज्यादा मतदान वाले बूथों पर कैमरा लगाया जाएगा साथ ही अतिसंवेदनशील बूथों पर पारा मिलिट्री फ़ोर्स की समुचित व्यवस्था रहेगी.
      बैठक में एसडीओ के साथ बीडीओ रविन्द्र साह, सीओ अरूण कुमार, गम्हरिया थानाध्यक्ष अनंत कुमार के अलावे 4 सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी उपस्थित थे.
सदर एसडीओ ने की बीएलओ के साथ बैठक: दिए कई दिशानिर्देश सदर एसडीओ ने की बीएलओ के साथ बैठक: दिए कई दिशानिर्देश Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 02, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.