मधेपुरा चुनाव डायरी (8): जानिये अपने प्रत्याशी को: शरद यादव (जदयू)

 नाम: शरद यादव
जन्म: 01 जुलाई 1947 को किसान परिवार में
पिता का नाम: स्व० नन्द किशोर यादव
माता का नाम: श्रीमती सुमित्रा देवी
पत्नी का नाम: डा० रेखा यादव
शादी की तिथि: 15 फरवरी 1989
संतान: एक पुत्र, एक पुत्री
जन्मस्थान: अखमाऊ/बबाई, जिला- होशंगाबाद (मध्यप्रदेश)
शिक्षा: बी.एस-सी (रॉबर्टसन साइंस कॉलेज, जबलपुर से), जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक. (गोल्ड 
      मेडलिस्ट)
राजनीतिक अनुभव:
  1. 1971-72 में जबलपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ के अध्यक्ष रहे और समाजवादी युवजन सभा के अध्यक्ष भी चुने गए. 1978 में राष्ट्रीय युवा जनता (जनता पार्टी) के अध्यक्ष, 1980 में राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष, 1981 में राष्ट्रीय लोक दल के जेनेरल सेक्रेटरी, 1989 में जनता दल के जेनेरल सेक्रेटरी, 1989 में जनता दल संसदीय बोर्ड के चेयरमैन, 1993 में जनता दल संसदीय पार्टी के नेता, 1995 में जनता दल के कार्यकारी प्रेसिडेंट.
  2. 1997 में जनता दल के प्रेसिडेंट चुने गए. 1999 के जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष चुने गए. फिर वर्ष 2006, 2009 तथा 2013 में भी जदयू के अध्यक्ष चुने गए और वर्तमान में भी जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष हैं. 2009 में NDA के कार्यकारी संयोजक तथा वर्ष 2010 में संयोजक के पद पर चुने गए.
  3. 1974 में 5वीं लोकसभा में बाय-इलेक्शन में जबलपुर से सांसद चुने गए. 1974 के जयप्रकाश आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका.
  4. अबतक सात बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा से सांसद पद के लिए चुने गए.
  5. इन विभागों में मंत्री रहे: कपड़ा और खाद्य प्रसंस्करण, नागरिक उड्डयन, श्रम विभाग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और जन वितरण मामलों में मंत्री.
  6. मधेपुरा से चार बार सांसद रह चुके हैं. (वर्ष 1991 और 1996 में जनता दल से तथा वर्ष 1999 तथा 2009 में जनता दल यूनाइटेड से).
15वीं लोकसभा में सांसद शरद यादव की एक्टिविटी (04 जून 2009 से 18 दिसंबर  
   2013 के बीच):
      a. उपस्थिति: 83%
      b. 153 बहस में हिस्सा लिए
      c. इनके द्वारा पूछे गए प्रश्न: 42
2014 के लोकसभा चुनाव में मधेपुरा से जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी है.
(संकलन: मधेपुरा टाइम्स)
मधेपुरा चुनाव डायरी (8): जानिये अपने प्रत्याशी को: शरद यादव (जदयू) मधेपुरा चुनाव डायरी (8): जानिये अपने प्रत्याशी को: शरद यादव (जदयू) Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 18, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.