जिला परिषद् ने दिया प्रशिक्षित शिक्षकों को नियोजन पत्र

|मुरारी कुमार सिंह|11 फरवरी 2014|
जिला परिषद् मधेपुरा द्वारा आज कुल 27 उम्मीदवारों को जिला परिषद् माध्यमिक शिक्षक नियोजन के तहत माध्यमिक प्रशिक्षित के पद के लिए नियोजन पत्र दिया गया.

      जिला मुख्यालय के डीआरडीए सभागार में उक्त सभी अभ्यर्थियों को उप विकास आयुक्त मोहन प्रकाश मधुकर की उपस्थिति में जिला परिषद् अध्यक्षा मंजू देवी ने नियोजन पत्र सौंपा. 

      मालूम हो कि उक्त नियोजन जिला परिषद् माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक (नियोजन एवं सेवा शर्त) नियमावली 2006, संशोधित नियमावली 2008 एवं 2012 के अनुसार किया गया है. इन माध्यमिक प्रशिक्षित शिक्षकों को नियत वेतनमान 8,000/- रू० दिया जाएगा.

      इस अवसर पर उप विकास आयुक्त मोहन प्रकाश मधुकर तथा  जिला परिषद् अध्यक्षा मंजू देवी ने सभी चुने गए शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
जिला परिषद् ने दिया प्रशिक्षित शिक्षकों को नियोजन पत्र जिला परिषद् ने दिया प्रशिक्षित शिक्षकों को नियोजन पत्र Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 11, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.