आगजनी और अधिकारियों पर रोड़ेबाजी के मामले में 1000 लोगों पर मुकदमा

|मुरारी कुमार सिंह|17 फरवरी 2014|
शनिवार को जिला मुख्यालय में मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के पास एक ट्रक में आग लगा देने और घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों पर पत्थरबाजी करने के मामले में मधेपुरा पुलिस ने पांच लोगों को नामजद करते हुए एक हजार अज्ञात पर मुकदमा ठोक दिया है.
      पांच नामजद लोग हैं, नीरज कुमार, पिता- तपेश्वर यादव, वार्ड नं.7, सतीश कुमार, पिता- स्व० सहदेव यादव, वार्ड नं. 2, मनोज कुमार, पिता- सत्य नारायण यादव, वार्ड नं. 8, राज किशोर उर्फ मंडलिया, पिता- महेश्वरी यादव, वार्ड नं.8, चन्द्र किशोर यादव, पिता- डोमी यादव, वार्ड नं.7, सभी थाना व जिला- मधेपुरा.
      इसके अलावे एक हजार अज्ञात लोगों को एफआईआर (मधेपुरा थाना कांड संख्यां 85/2014) में अभियुक्त बनाया गया है. मधेपुरा के थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही बाक़ी लोगों की पहचान हो सकती है.
      बता दें कि एक ट्रक से दो छात्रों को ठोकर लगने के बाद यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी थी.
आगजनी और अधिकारियों पर रोड़ेबाजी के मामले में 1000 लोगों पर मुकदमा आगजनी और अधिकारियों पर रोड़ेबाजी के मामले में 1000 लोगों पर मुकदमा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 17, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.