गायत्री महायज्ञ का आयोजन: पूर्व सांसद पप्पू यादव हुए शामिल

|मुरारी कुमार सिंह|16 जनवरी 2014|
मधेपुरा जिला मुख्यालय में आज से श्रीमद प्रज्ञा पुराण कथा एवं गायत्री महायज्ञ के विराट आयोजन की शुभारंभ हुआ. जिला मुख्यालय के केशव कन्या हाई स्कूल के बगल में शांतिकुंज हरिद्वार के विद्वान मनीषीगण के द्वारा कथा वाचन का कार्यक्रम आज 16 जनवरी से प्रारम्भ होकर 21 जनवरी 2014 तक चलेगा.
      इससे पूर्व जहाँ गायत्री परिवार के द्वारा भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई वहीं इस महायज्ञ में जहाँ कथा सुनने वालों की भारी भीड़ मौजूद थी वहीँ मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी इस कार्यक्रम में पहुंचे. मंच पर माँ गायत्री तथा अन्य देवी-देवताओं की तस्वीर से सामने श्रद्धा अर्पित करने के बाद पूर्व सांसद ने वहां उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित किया और काफी देर तक कार्यक्रम में मौजूद रहकर कथा सुनते रहे.
      कार्यक्रम में कथाकार पंडित सुनील शर्मा, बसंती लाल सोलगी, सुषेन माकाम, जगन्नाथ भंज, सतीश कुमार, अपराजिता, नविता आदि हैं जबकि कार्यक्रम के मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी रमेश चन्द्र झा, प्रो० उमेश जायसवाल, ई० अमित कुमार, इन्द्रदेव स्वर्णकार, दयानंद यादव आदि भी मौजूद थे.
गायत्री महायज्ञ का आयोजन: पूर्व सांसद पप्पू यादव हुए शामिल गायत्री महायज्ञ का आयोजन: पूर्व सांसद पप्पू यादव हुए शामिल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 16, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.