शरद की सभा में आदमी नहीं: मधेपुरा में जदयू कार्यकर्ता दुखी

|एमटी रिपोर्टर|19 नवंबर 2013|
मध्य प्रदेश के झाबुआ में शरद की सभा में महज तीस आदमी के जुटने पर नाराज शरद यादव के तुरंत ही लौट जाने पर मधेपुरा में जदयू के कार्यकर्ता काफी दुखी दिख रहे हैं. आज स्थानीय एक अखबार और सतना (म.प्र.) से छपने वाली पत्रिका में छपी खबर के मुताबिक़ मध्य प्रदेश के एक चुनावी सभा को संबोधित
करने जब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मधेपुरा के सांसद शरद यादव हेलीकॉप्टर से पेटलावाद में सभास्थल पर पहुंचे तो सभा स्थल पर महज तीस के आसपास लोग उन्हें सुनने जमा हुए थे. नाराज शरद ने अपने प्रत्याशी को लताड़ लगाई और उलटे पाँव हेलिकॉप्टर से वापस हो गए.
      शरद यादव के अपने ही गृहराज्य में उपेक्षा से मधेपुरा संसदीय क्षेत्र के लोग आहत महसूस कर रहे हैं. जदयू के कई कार्यकर्ता दुखी हैं. समाजसेवी शौकत अली ने तो यहाँ तक कहा कि लालू यादव के दिए बासगीत परचा पर शरद 1991 में मधेपुरा आये थे. मधेपुरा के सांसद के इस हाल पर वे काफी मर्माहत है. उन्होंने कहा कि पत्नी और बच्चों सहित उन्हें मधेपुरा में आकर रहना चाहिए ताकि अबतक कुछ भी विकास नहीं हुए मधेपुरा का कुछ विकास हो सके. उन्होंने कहा कि दिल्ली जाने पर भी वहां बाहर के ही लोग भरे रहते हैं और हमें दिक्कत होती है. वे उधर का मोह छोड़ें. श्री अली मध्य प्रदेश के लोग पर भी शरद का अपमान करने पर भड़के.
खबर से सम्बंधित वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
शरद की सभा में आदमी नहीं: मधेपुरा में जदयू कार्यकर्ता दुखी शरद की सभा में आदमी नहीं: मधेपुरा में जदयू कार्यकर्ता दुखी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 19, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.