नगर परिषद् की गंदगी को साफ़ किया स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने

|वि० सं०|09 अक्टूबर 2013|
मधेपुरा जिला भारत स्काउट एवं गाइड के छात्र-छात्राओं ने आज सुबह में मधेपुरा जिला मुख्यालय के मुख्य सड़क पर झाड़ू लगाया और जमा कचरों को साफ़ किया. स्काउट गाइड की छात्र-छात्राएं सुबह करीब सात बजे से ही जिला मुख्यालय के कर्पूरी चौक से कॉलेज चौक तक हाथों में झाड़ू लेकर खड़े हो गए और फिर सभी सडकों और बगल में जमा गंदगियों को साफ़ करने लगे.
      छात्राओं को दुर्गा मंदिर के सामने कोने-कोने में जमा पॉलिथीन तथा अन्य गंदगियों को हाथ से निकालना पड़ा.
      भारत स्काउट एवं गाइड के मुख्य प्रशिक्षक जयकृष्ण यादव ने बताया कि दशहरा के अवसर पर हम इस स्वच्छता अभियान को चलाकर सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं. पूछे जाने पर उन्होंने स्वीकार किया कि नगर परिषद क्षेत्र में गंदगी व्याप्त है.
नगर परिषद् की गंदगी को साफ़ किया स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने नगर परिषद् की गंदगी को साफ़ किया स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 09, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.