मधेपुरा समाहरणालय में लगी आग: कोई नुकसान नहीं

|राजीव रंजन|19 सितम्बर 2013|
मधेपुरा समाहरणालय में निचले तल्ले पर लगी आग से पूरे परिसर में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. बिजली के बोर्ड के पास लगी आग को तो कुछ ही देर में काबू में कर लिया गया और इसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया.
      पर कुछ लोगों का ये भी कहना था कि समाहरणालय में कई जगह वायरिंग के तार काफी कमजोर किस्म के हैं जिसकी वजह से ऐसी दुर्घटना कभी भी घट सकती थी. वैसे भी बिजली के मामले में ठेकेदारी के काम में गुणवत्ता के मानदंडों को न अपनाना आये दिन दुर्घटना को आमंत्रण देता रहता है.
      समाहरणालय में घटी इस दुर्घटना के वक्त जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का जनता दरबार समाप्त हो चुका था और वहां मौजूद लोगों और कर्मचारियों की तत्परता से जिले भर के महत्वपूर्ण कागजातों का भवन समाहरणालय एक बड़ी दुर्घटना से बच गया.
मधेपुरा समाहरणालय में लगी आग: कोई नुकसान नहीं मधेपुरा समाहरणालय में लगी आग: कोई नुकसान नहीं Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 19, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.