बगैर एसडीपीओ का मधेपुरा: अनुसंधान प्रभावित

|संवाददाता| 04 जून 2013|
एसडीपीओ विजय कुमार के स्थानांतरण के बाद ट्रेनी आईपीएस अधिकारी एएसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी एसडीपीओ का कार्य देख रहे थे. पर शिवहर एसपी के रूप में श्री त्रिवेदी के पदस्थापन के बाद से मधेपुरा में एसडीपीओ की सख्त जरूरत महसूस हो रही है. विगत तीन महीने से एसडीपीओ विहीन मधेपुरा में सीधे तौर पर कई अनुसंधान प्रभावित होते दिख रहे हैं.
      हिमांशु राज हत्याकांड, लूट, मोटरसायकिल चोरी, दूकान में शटर तोड़कर चोरी के मामले हों या फिर अन्य अपराध से जुड़े कई अनुसंधान फाइलों में दबे हैं या उनमें संतोषप्रद प्रगति नहीं हो पा रहे हैं. हैरत की बात तो यह है कि सरकार व पुलिस मुख्यालय मधेपुरा में एसडीपीओ का पद खाली रहने की बात शायद भूल गए हैं या फिर मधेपुरा अनुमंडल को भगवान भरोसे यूं ही छोड़ दिया गया है. ऐसे में शहर समेत अनुमंडल क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ना और सुपरविजन के लिए तैयार फाइलों पर धूल जमना स्वाभाविक है.
बगैर एसडीपीओ का मधेपुरा: अनुसंधान प्रभावित बगैर एसडीपीओ का मधेपुरा: अनुसंधान प्रभावित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 04, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.